Share this
हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आ रहे सोनीपत के अटेरना गांव के डाक पर 30-35 डाक कांवड़ियों ने
इसमें एक कांवड़िए की मौत हो गई सात घायल हो गए।
यह घटना सोनीपत के डाक कांवड़िए की बाइक छीनने पर भड़ल पुलिस चौकी के पास से शुरू हुई।
हमले का आरोप छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव के डाक कांवड़ियों पर लग रहा है। हरियाणा के सोनीपत जनपद के कुंडली थाना क्षेत्र के अटेरना गांव के रहने वाले मदन, हरिओम, लोकेश, हर्ष, करण, बाबी, काूल, सागर, गौरव, रोहित, मुकेश, वंश, नवीन, विजय समेत 15 युवक डाक कांवड़ लेकर आ रहे थे।
कालू ने बताया कि भड़ल पुलिस चौकी के पास छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव के रहने वाले एक डाक कांवड़िए ने उसकी बाइक पर लिफ्ट ले ली।
भड़ल पुलिस चौकी से आगे जाने पर उसने कांवड़िए को अपनी बाइक से उतर जाने को कहा तो उसने गाली-गलौज करते हुए उसकी बाइक छीन ली और अपने साथी कांवड़ियों के साथ आगे बढ़ गया।
यह घटना सोनीपत के डाक कांवड़िए की बाइक छीनने पर भड़ल पुलिस चौकी के पास से शुरू हुई।
हमले का आरोप छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव के डाक कांवड़ियों पर लग रहा है। हरियाणा के सोनीपत जनपद के कुंडली थाना क्षेत्र के अटेरना गांव के रहने वाले मदन, हरिओम, लोकेश, हर्ष, करण, बाबी, काूल, सागर, गौरव, रोहित, मुकेश, वंश, नवीन, विजय समेत 15 युवक डाक कांवड़ लेकर आ रहे थे।
कालू ने बताया कि भड़ल पुलिस चौकी के पास छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव के रहने वाले एक डाक कांवड़िए ने उसकी बाइक पर लिफ्ट ले ली।
भड़ल पुलिस चौकी से आगे जाने पर उसने कांवड़िए को अपनी बाइक से उतर जाने को कहा तो उसने गाली-गलौज करते हुए उसकी बाइक छीन ली और अपने साथी कांवड़ियों के साथ आगे बढ़ गया।
कालू ने बताया कि यह जानकारी उसने अपने साथियों को दी तो उन्होंने भड़ल गांव में आरोपित कांवड़िए को पकड़ लिया और बाइक देने को कहा। इसी बीच आरोपित कांवड़िए के साथी भी आ गए और दोनों पक्षों के बीच बाइक को लेकर गाली-गलौज हो गई।
कालू ने बताया कि आरोपित कांवड़ियों ने उन पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया।
वह अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागे।
इस घटना में उसके अलावा वंश, रोहित, दीपक, नवीन, हरिओम, गौरव व सिंटू घायल हो गए।
पीड़ित कांवड़िए घटना की शिकायत करने दाहा पुलिस चौकी पर पहुंचे।
उधर, घटना के बाद आरोपित कांवड़िए फरार हो गए। इसी बीच भड़ल गांव के सुखबीर ने दाहा पुलिस चौकी पर गए सोनीपत के डाक कांवड़ियों को सूचना दी कि उनका साथी वंश कुमार उनके घेर में घायल अवस्था में पड़ा है और वह उसी के मोबाइल से काल कर रहे हैं। यह सुनते ही वंश के साथी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने एंबुलेंस में घायल वंश को बिनौली सीएचसी पर भेज दिया।
वंश की स्थिति चिंताजनक देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर दिया।
वंश के स्वजन ने उसे जिला अस्पताल से सोनीपत के लिए रेफर करा लिया।
रास्ते में 19 वर्षीय वंश कुमार पुत्र मुकेश की मौत हो गई।
उन्होंने इसकी सूचना दोघट थाने पर दी।
वंश के बड़े भाई हर्ष ने बताया कि वह भी अपने भाई के साथ डाक कांवड़ लेकर आ रहे थे और हमला हलालपुर गांव के रहने वाले 30-35 कांवड़ियों ने किया है।
दोघट इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि कांवड़ियों के आपसी झगड़े में सोनीपत के कांवड़िए वंश की मौत हुई है।
पुलिस को सोनीपत भेजा गया है।
शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
घटना की जांच शुरू कर दी है।