Share this
पटना:- द क्रिएटिव आर्ट थिएटर वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा पटना के गांधी मैदान में कुमार मानव लिखित एवं सैयद अता करीम निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘‘ सदा रहे बच्चों पर ध्यान ‘‘ की प्रस्तुति की गई।
नाटक में वैसे बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है, जो किसी कारण अपना घर छोड़ कर चले जाते हैं या माता पिता, परिवार से बिछड़ जाते है पर केंद्रित था।
ऐसे बच्चे अगर किसी को अकेले में रोते दिखे, जख्मी हालत में मिले, किसी संदिग्ध द्वारा बहला फुसला कर ले जाते दिखें तो तत्काल उनकी सहायता करें।
टॉल फ्री नंबर 112 या चाइल्ड लाइन के 1098 पर कॉल कर इनकी मदद करने पर जोर दिया गया।
भाग लेने वाले कलाकार थे कुमार मानव , विजय चौधरी, अर्चना कुमारी, हेमा, राजकिशोर पासवान, सरबिन्द कुमार, हिमांशु कुमार एवं
बलराम कुमार।
कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव एवं नाटक के निर्देशक सैयद अता करीम ने कहा की इस नाटक की प्रस्तुति से हम आम जन को वैसे बच्चों के बारे में मदद के लिए जागरूक करना चाहते हैं जो घर परिवार से दूर हो गए हैं और शोषण का शिकार हो रहे है।
इसके लिए सरकार भी सजग है और कई महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है परंतु जब तक आम नागरिक इसमें भागीदार हो कर मदद को आगे नहीं बढ़ेंगे कामयाबी हासिल नहीं होगी।
बच्चे हमारे देश के भविष्य है इसलिए आपकी जरा सी मदद उनके लिए संजीवनी का काम करेगी।