Share this
पटना
स्थानीय नयाचक खेमनीचक स्थित आदर्श गर्ल्स स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
महोत्सव की शुरूआत निदेशक कुमारी मीना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। इस आयोजन ने छोटे बच्चों को भारतीय संस्कृति और परम्पराओं से रूबरू कराने अनूठा अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की विभिन्न झांकियों में नन्हें मुन्हें बच्चों को रंग बिरंगे परिधानों में दर्शाया गया।
मेरी जान राधा, छोटी छोटी गईया, म्यूजिक बजेगा तो राधा नाचेगी, कृष्ण माखन चोर, राधा तेरी चुनरी जैसे गानों पर बाल गोपालों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया और वातावरण भक्तिमय हो गया।
इसमें भाग लेने वाले बाल कलाकार थे शिवांशी रोशन, वंशिका सिंह, विराट कुमार, आयुषी कुमार पांडे, अभी पांडे,शुभ राज,अर्पण राज, अभिराज, अनेश कुमारी और पंखुड़ी प्रमुख रूप से थी।
अतिथि प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा “ हमारा उद्देश्य बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना और उन्हें भारतीय परम्पराओं से अवगत कराना था”। इस उत्सव ने न केवल बच्चों को खुशी दी बल्कि उन्हें अपने संस्कृति के करीब लाने में भी मदद की। इस समारोह का धन्यवाद ज्ञापन मनी मोहन ने किया।
किसी प्रकार का न्युज एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7677199990,9470065061,7282006990