मधुबनी जिले के राजद कार्यकर्ताओं से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया संवाद।

Share this

मधुबनी ब्यूरो सुमित कुमार राउत

बिहार विधानसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का समय बाकी है, लेकिन, बिहार में मिशन 2025 के लिए सभी दलों ने अभी से तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज आभार यात्रा के साथ किया है। दरअसल तेजस्वी यादव इस बार की यात्रा में कोई सभा नहीं करने जा रहे हैं। वह लालू यादव के पुराने अंदाज में लोगों चौक-चौराहों और गांव की गलियों में मिल रहे हैं। इस यात्रा के दौरान तेजस्वी ना तो कोई सभा करेंगे, और ना ही मंच सजाएंगे।
अपने दो दिवसीय आभार यात्रा कार्यक्रम के तहत बिहार प्रतिपक्ष नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पहले दिन मधुबनी जिले के मधुबनी लोकसभा एवं दूसरे दिन झंझारपुर लोकसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार प्रतिपक्ष नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय ने किया।
अतिथि का स्वागत झंझारपुर लोकसभा प्रभारी सह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने किया। मौके पर तेजस्वी प्रसाद यादव को मिथिला परंपरा अनुसार अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वागत गान कविता कुमारी के द्वारा गाया गया।
इस संवाद कार्यक्रम में जिले के कार्यकर्ताओं की राय प्रखंड एवं पंचायत के साथी से लिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात रखी।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं ने सभी को एकजुट करने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं की समाधान करने की बात कही।
एनडीए सरकार पर हमला करते हुए बिहार प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार से नौजवान, किसान,मजदूर पलायन कर रहे हैं। सरकार पलायन रोकने में अक्षम हो गई है। अपराध का ग्राफ बढ़ा है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। नौजवानों को रोजगार देने के बदले छटनी किया जा रहा है। जाति जनगणना के अनुसार आरक्षण लागू हो। सरकार की गरीब जनता को मिलने वाली सरकारी योजनाएं हवा-हवाई है। मधुबनी जिला सूखाग्रस्त है, लेकिन सरकार घोषणा नहीं कर रही है। राष्ट्रीय जनता दल को बूथ, पंचायत, प्रखंड,जिला तक संगठन को मजबूत करने की बात कही। महिलाओं को संगठन में अधिक-से-अधिक जोड़ने की बात कही। सभी जाति धर्म को एक साथ जोड़ने की बात कही। राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल के उपलब्धि को बताने की बात कही।
कार्यक्रम में झंझारपुर लोकसभा प्रभारी सह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, डॉक्टर फैयाज अहमद राज्यसभा सांसद, संजय यादव राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ विधायक,विधायक भारत भूषण मंडल, सुरेंद्र यादव पूर्व सांसद,सीताराम यादव पूर्व विधायक,उमाकांत यादव पूर्व विधायक,रामावतार पासवान पूर्व विधायक,राजकुमार यादव,रवि रंजन राजा,प्रदीप प्रभाकर,प्रदीप यादव,अमरेंद्र चौरसिया,सुमन झा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेनू यादव एवं बबिता यादव एवं प्रिया राज,मुकुंद कुमारी सहित हजारों कार्यकर्त्ता शामिल थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *