Share this
जयनगर/मधुबनी ब्यूरो सुमित कुमार राउत।
मधुबनी जिले के जयनगर के कमला रोड मे श्री श्री 108 श्री इंद्र पूजा सह मेला का उदघाटन बीडीओ,ईओ,प्रशिक्षु डीएसपी सह स्थानीय थानाध्यक्ष अंकुर कुमार,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,उप मुख्य पार्षद माला देवी, मेला अध्यक्ष अशोक पासवान एवं मौजूद गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत उदघाटन किया।
उदघाटन उपरांत मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि इंद्र देवताओं का राजा है। सनातन धर्म मे इंद्र पूजा का बहुत महत्व है। जयनगर मे कई वर्षो से इंद्र पूजा धूमधाम से मनाया जाता है, और ये हम सभी का पूजा उत्सव होता है। पूजा मे सभी लोगों का मिलना जुलना होता है।
जयनगर के इंद्र पूजा मे मेले का भी भव्य आयोजन पूजा कमिटी के द्वारा किया जाता है।
पूजा कमिटी अध्यक्ष अशोक पासवान ने जानकारी देते हुए बताया की आज कमला नदी के पवित्र जल भरकर कलश में रखा गया। जल भर कर पंडाल में पहुंच कलश स्थापित किया, जिसमें विद्वान पंडित एवं कमेटी के सभी सदस्य समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिला।
इस मौके पर वकील पासवान, शम्भू प्रसाद समेत सभी मेला कमिटी के सदस्य एवं स्थानीय कई गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।