Share this
शहर में आए दिन हो रही बाइक चोरी की वारदातें
मधुबनी ब्यूरो सुमित कुमार राउत।
वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। ये चोर घर पर हो या सड़क पर या भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र, कहीं से भी वाहन को चोरी कर ले जाते हैं, इनको न ही पुलिस का भय है और न जेल जाने की।
ऐसा ही ताजा मामला मधुबनी शहर में भाजपा के मधुबनी नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी के साथ रविवार की देर शाम हो गया।
उन्होने स्थानीय थाने में आवेदन देकर इसकी शिकायत किया। श्री चौधरी ने बताया कि रविवार को मेरी मोटरसाइकिल, जिसका रेजिस्ट्रेशन नंबर-बीआर32एसी-9277 काले रंग की हीरो कम्पनी की ग्लैमर बाइक शहर के गंगासागर पोखर परिसर के पास खड़ी की थी।
थोड़ी देर बाद जब इन्द्र पूजा मेला का उद्घाटन होने के बाद आकर देखा, तो बाइक नहीं मिली।
आसपास तलाशने और पूछताछ करने पर भी जब बाइक का पता नहीं चला, तो नगर थाने में आवेदन सौंपकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
वहीं, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर में पिछले कई महीनों से दो पहिया वाहन चोर सक्रिय हैं। इसके चलते आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं।
बढ़ते वाहन चोरी के मामलों के बाद भी पुलिस द्वारा इस ओर गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते बाइक चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। एक सप्ताह में दो वाहन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा न तो बाइक की तलाश की जाती है, और न ही जिस स्थान से बाइक चोरी हुई है वहां जांच पड़ताल।
इससे न तो बाइक मिलती है और न ही बाइक चोरी करने वाले। चोरों पर कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं।
इससे चोरी की घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। वाहन मालिकों का कहना है कि चोरी की घटनाओं से वाहन चोरी होने का डर बना रहता है।
इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पहिया वाहन चोरी के मामले में शिकायत मिलने पर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।