Share this
खजौली / संवाददाता :- मिथिलेश कुमार यादव
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मिशन गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय, खजौली के सभागार में किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायत के दस लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु चाभी एवं 42 लाभुकों को आवास निर्माण की स्वीकृति पत्र प्रदान की गई। वहीं पौधारोपण को बढ़ावा देने हेतु बीडीओ लवली कुमारी द्वारा इस क्रम में उपस्थित सभी 52 लाभुकों को एक-एक फलदार व छायादार पौधा प्रदान किया गया। बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इन लाभुकों द्वारा आवास का निर्माण पूर्ण किया गया था। उन्हें घर का प्रतीकात्मक चाभी सौंपकर उन्हें विधिवत गृह प्रवेश दिलाया गया। वहीं विभिन्न पंचायत के अन्य 42 लाभुकों को आवास निर्माण की स्वीकृति पत्र दी गई। उन्होने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने तथा पौधा रोपण को बढ़ावा देने हेतु सभी 52 लाभुकों को एक-एक छायादार व फलदार पौधा भी प्रदान किया गया।
इस मौके पर प्रमुख कुमारी उषा, मुखिया अर्जुन सिंह, अशोक कुमार सिंह, सोनी देवी, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, पंसस श्रीनाथ नागमणि,ललन सिंह, पप्पू कुमार, रामशीष सिंह,उप मुखिया सोनू कुमार सिंह,आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, लेखापाल पूजा कुमारी सहित अन्य प्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।