Share this
बासोपट्टी / संवाददाता सरोज कुमार
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड में जीविका कैडर संघ बासोपट्टी ने अपनी दस मांगो को लेकर खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद के आवास पर जाकर कैडर ने दस सूत्री मांग पत्र सौंपा। जीविका के दस मांग है। जिसमें सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र मिले,कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगें,सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25 हजार और नियमित हो,काम से हटाने की धमकी पर रोक लगें और धमकी देने वाले पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो सहित अन्य मांगों को लेकर जीविका कैडरों ने मांग पत्र सौंपा।
इस मौके पर श्रवण कुमार, श्याम कुमार, सिकेन्द्र कुमार, चन्दन महतो, जय नारायण पासवान, रूपम कुमार, बेला किशन, प्रतिभा कुमारी, गुड्डी कुमारी सहित अन्य कैडर सदस्य मौजूद रहे।