Share this
खजौली / संवाददाता मिथिलेश कुमार यादव
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के चतरा बेलदरही वार्ड संख्या-8 निवासी व जदयू नेता शत्रुघ्न राउत को झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने खजौली प्रखंड का अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इधर श्री राउत को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किये जाने पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राम बाबू सिंह, सरोज कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, शिव कुमार सिंह, राम शोभित मंडल, राम चरित्र सिंह, राम प्रसाद सिंह, विनय कुमार मंडल, भिलाई महतो, मुखिया जय प्रकाश मंडल, डॉ.पवन कुमार सिंह, हरिमोहन राय, चन्द्र मोहन राय, महेश राय, राम नारायण राय, मौसम श्रीवास्तव, प्रमुख कुमारी उषा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि श्री राउत इससे पूर्व पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि के पद को भी शुशोभित कर चुके हैं।