Share this
नेपाल में विश्व के हिन्दूओं के आस्था का केंद्र जनकपुरधाम की जानकी मंदिर चोर उच्चके का अड्डा बनता जा रहा है।
बुधवार को पूर्णिमा को लेकर जानकी मंदिर में काफी भीड़ थी। पूजा के दौरान चोर उचक्के ने एक दर्जन महिलाओं के आभूषण चोरी कर भीड़ का फायदा उठाकर चंपत हो गये।
राजस्थान से आयी आराधना तथा किरण को चोरों ने गले से चेन छीन लिए। इसी तरह आधा दर्जन महिलाओं के कान के कनफूल चोरों ने निकालने में सफल रहा।
कुछ महिलाओं के पर्स से रूपये निकालने में सफल रहा। पीड़ित महिला अपने आभूषण तथा नगद लूटने से बेवश और लाचार होकर रो रहे थे।
जानकी मंदिर के भीतर आधा दर्जन पर्यटक प्रहरी तैनात हैं। जानकी मंदिर के भीतर ही पुलिस चौकी भी है। मंदिर में सी.सी.टी.भी. कैमरा भी लगा हैं।
इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं होना की तरह के सवाल पैदा करते हैं। कहीं जानकी मंदिर के काम करने वाले सेवादार का हाथ तो नहीं है।
चोरी घटना जानकी मंदिर के लिए नयी बात नहीं है। इसी तरह नये जूते-चप्पल भी चोर हाथ कर रहे हैं। रोज एक दर्जन यात्री का जूता चप्पल चोर चोरी कर लेते हैं।
जानकी चौकी के इंचार्ज का कहना है, सीसीटीभी कैमरा को खंगाला जा रहा है। इस आधार पर चोरी को अंजाम देने वाले को बक्सा नहीं जाएगा।