Share this
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड मुख्यालय के परिसर में संचालित मनरेगा कार्यालय में व्याप्त भ्र्ष्टाचार को लेकर झंझारपुर लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि सत्रुधन राउत ने उप विकास आयुक्त मधुबनी को डाक के माध्यम से एक आवेदन देकर मनरेगा द्वारा संचालित बर्ष 2022 से 2024 तक का वृक्षारोपण रोपण,पशु सेड निर्माण कार्य सहित विभिन्न योजनाओं की जांच का मांग किया है।
उन्होंने ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि प्रखंड के बेंता ककरघटी पंचायत के ठेंगहा गांव निवासी मनरेगा से बर्ष 2019-2020 में पशु सेड का अपने निजी जमीन में निर्माण करवाने के बाद मनरेगा कार्यालय के द्वारा मजदूर के मजदूरी खाते में भुगतान करने के बाद सेड निर्माण की भुगतान को लेकर लाभार्थी प्रत्येक दिन कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके है।
वही उन्होंने आरोप लगाया है कि भुगतान के नाम पर पीआरएस बीरेंद्र राम,मनरेगा पीओ,जेई,लेखपाल और अन्य कर्मियों के द्वारा बेबजह परेशान किया जा रहा है।
वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रखंड के बेंता काकरघटी पंचायत सहित सभी चौदहों पंचायत में कार्यालय के वरीय पदाधिकारी के मिली भगत से वृक्षारोपण सहित अन्य योजनाओं में करोड़ों रुपयों का रोजगार सेवक के द्वारा बंदरबाट किया जा रहा है।