Share this
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के कुंडल मढिया गांव निवासी राम नंदन यादव ने मारपीट कर जख्मी करनें के आरोप में ग्यारह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
प्राथमिकी के अनुसार ग्रामीण फूलकुमार यादव, रंजीत यादव, प्रदीप, आलोक, संतोष, सचिन, उपेन्द्र, सीता देवी, मधु देवी व गीता देवी सभी लाठी, डंडे व दबिया से लैस होकर घर पर आया और गाली-गलौज देने लगा।
जब दरबाजा खोला, तो दबिया से सिर पर प्रहार कर दिया, जिसके बाद सिर से काफी खून बहने लगा।
बीच बचाव करने जब राजेश यादव गया, तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया।
ग्रामीणों को जुटते देख सभी हमलावर भाग गये। फिर ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया गया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।