Share this
मधुबनी जिले के लदनियां अंचल कार्यालय लदनियां एवं हल्का राजस्व कर्मचारी के कार्यालय पर गैर सरकारी मध्यस्थ व दलालों के जमघट लगे रहने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक कुमार सिंह भाप्रसे के अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना ने सभी समाहर्ता के नाम जारी आदेश पत्रांक 179/सी,दिनांक 24 जुलाई 2024 यानी दो माह पूर्व जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया था कि अंचल कार्यालय एवं हल्का राजस्व कार्यालय में गैर सरकारी मध्यस्थ व दलालों से कार्यालय को मुक्त रखा जाय।
बावजूद इसके अंचल कार्यालय और हल्का राजस्व कार्यालय पर गैर सरकारी मध्यस्थ व दलालों का दबदबा जारी है।
अपर मुख्य सचिव के आदेश को अंचल कार्यालय एवं हल्का राजस्व कार्यालय गम्भीरता से नहीं ले रहा है।
जांच का विषय है कि हल्का राजस्व कर्मचारी गैर सरकारी मध्यस्थ व दलालों को जमीन संबंधी अतिसंवेदनशील कागजात क्यों देते है।