Share this
मधुबनी/सुमित कुमार राउत।
विश्व और राष्ट्रीय मार्केट में मिथिलांचल का मखाना अपनी छाप छोड़ रहा है।
इसी क्रम में मधुबनी नगर के बीएसएनल ऑफिस के सामने अपना मखाना एसएम इंटरप्राइजेज ब्रांड के नाम से एक प्रोसेसिंग और प्लांट यूनिट का उद्घाटन पूर्व मंत्री समीर महासेठ के हाथों हुआ।
मिथिला परंपरा के अनुसार सभी आगंतुक सज्जनों का पाग,माला के साथ स्वागत किया गया। विधिवत पूजा होने के बाद पूर्व उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने प्लांट के मालिक की बेटी मैथिली कुमारी के साथ मिलकर फीता काटा एवं प्लांट का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम के तहत पूर्व उद्योग मंत्री ने प्लांट के ऑनर के साथ मशीन के बारे में जानना चाहा की मशीन किस तरह से कार्य करता है और एक घंटे में यह कितना मखाना का प्रोडक्शन और पैकिंग कर सकता है।
पूर्व उद्योग मंत्री ने मीडिया कर्मी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि इस प्लांट के जो ओनर हैं, वह पहली बार बिजनेस में अपना कदम रख रहे हैं।
मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि इनका बिजनेस दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की करें। बिहार सरकार के तरफ से मखाना प्रोसेसिंग के लिए जो और सहायता उपलब्ध होगा, वह कोशिश करूंगा, जो इनको प्राप्त हो सके।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ,मधुबनी के मेयर अरुण राय, सभी बारी-बारी से आकर अपना आशीर्वाद दिया अब अपना मखाना नाम का जो ब्रांड है मखाना आपके मार्केट में 20 से 25 तारीख तक हर फ्लेवर और पैकिंग में उपलब्ध रहेगा।
प्लांट के ओनर ने सबों से सिर्फ यही आशीर्वाद और साथ मांगा है कि अब यह बिजनेस सिर्फ उनका नहीं बल्कि आम जनों का भी है, जो की बिजनेस में इनडायरेक्ट कार्य करते रहेंगे और गांव घर या कहीं बाहर मार्केटिंग,प्रचार का भी वह ऑप्शन देखेंगे।