Share this
- अपनी रचनाएं mdmuhtada@gmail.com पर भेजें या उर्दू भाषा कोषांग के कार्यालय में जमा करें
- सामाजिक, साहित्यिक मुद्दों पर लिखे गए लेख, नज़्म व ग़ज़ल को प्रकाशन में दी जाएगी प्रमुखता
मधुबनी/सुमित कुमार राउत।
उर्दू भाषा कोषांग, मधुबनी के द्वारा ‘जिला उर्दू नामा 2024-25’ वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाना है। जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मेराज अहमद के निर्देशानुसार जिले के लेखक, कवि व गजलकार रचनाओं के प्रकाशन के लिए 30 सितंबर तक उर्दू भाषा में अपनी रचना भेजना सुनिश्चित करें।
जिला उर्दू नामा में सामाजिक व साहित्यिक मुद्दों पर लिखे गए मजमून, नज़्म व ग़ज़ल को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। लेखक अपनी रचनाएं उर्दू में टाइप कर पूरा पता, मोबाइल नंबर व फोटो के साथ जिला उर्दू भाषा कोषांग के कार्यालय या mdmuhtada@gmail.com पर भेजना सुनिश्चित करें।
जिला उर्दू नामा, मधुबनी में सिर्फ मधुबनी जिले के रचनाकारों की रचनाएं ही आमंत्रित हैं, साथ ही प्रकाशित होने वाली रचनाओं के लिए किसी भी प्रकार का मानदेय नहीं मिलेगा।