Share this
जयनगर/संवाददाता पप्पू कुमार पुर्वे
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने प्रखंड क्षेत्र स्थित कोरहिया पंचायत के बिभिन्न स्कूलों का दौरा किया।
औचक निरीक्षण करते हुए मध्याह्न भोजन का जायजा लिया और विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में शौचालय की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल का समुचित व्यवस्था थी।
निरीक्षण के दौरान पाठशाला में मध्याह्न भोजन के साप्ताहिक पोषण चार्ट की जांच की गई।बीडीओ ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के कक्षा में एक शिक्षक के भांति उपस्थित छात्र-छात्राओं से कई सवाल पूछे व उनके सटीक जवाब देने पर शाबाशी भी दी।
उन्होंने दोस्ताना अंदाज पर बच्चों से उनके भविष्य की शैक्षणिक योजना की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने पंचायत के लोगों और स्कूल के विद्यार्थियों से कहा कि स्वच्छता अभियान को गांव-गांव में पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के रूप में मनाया जा रहा हैं। बीडीओ ने इस अभियान को लेकर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों,आम लोगों सहित सभी से अपील किया कि इस अभियान में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लें और इसे सफल बनायें।
उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए उपस्थित कर्मी,विद्यार्थियों एवं प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी वही इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।