Share this
बगैर अनुसंधान के गिरफ्तार करना गैर कानूनी : दिलीप झा।
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला कमिटि जिला सचिव मनोज कुमार यादव और सीपीएम जिला कमिटि सदस्य दिलीप झा प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि भेजा थाना काण्ड संख्या-75/24 में सीपीएम जिला कमिटि सदस्य रामनारायण यादव को गिरफ्तार करना सरासर ग़लत है।
गिरफ्तारी की सीपीएम प्रशासन की कड़ी आलोचना करती है। दिनेश कामत को पिटते हुए विडियो सार्वजनिक हुई, फिर एक फीट पानी में उसका लाश मिली। अपराधियों ने हत्या कर लाश पानी कुंभी में फेंक दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन को सुचित किया और लाश बरामद हुई।
रहुआ संग्राम के आंदोलन में पुलिस इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष ने ग्रामीण को ठोस आश्वासन दिया कि तीन दिन के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार करेंगे। इसी बीच झंझारपुर डीएसपी ने हत्यारे को गिरफ्तार कर 24 घंटा बाद 1दस लाख रुपए बड़े रकम लेकर और राजनेता के दबाव में छोड़ दिया।
हत्यारे अभियुक्त वंशी बजा रहा है और दुर्भावना में आकर डीएसपी के काले कारनामे को छुपाने के लिए सीपीएम नेता को जयनगर से रात्रि में 1बजे गिरफ्तार लिया, जो निंदनीय है।
जिला पुलिस पदाधिकारी से मांग करते हैं कि वगैर अनुसंधान जांच के हमारे नेताओं को जान बूझकर अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है। जिला पुलिस पदाधिकारी स्वयं जांच कर राम नारायण यादव को केस से मुक्त करने की मांग किया।
कल पुरे जिला में झंझारपुर डीएसपी का पुतला दहन कि जाएगी और 15 अक्टूबर को झंझारपुर डीएसपी का घेराव करने की घोषणा की।
आज इस सवाल को लेकर जिला पदाधिकारी मधुबनी से सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव, सीपीएम जिला कमिटि सदस्य दिलीप झा,और सीपीएम जिला कमिटि सदस्य सत्यनारायण यादव ने मिला और उनसे वार्ता किए, उन्होंने जांच की ठोस आश्वासन दिए।