Share this
मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से मोटरसाइकिल चोरी को लेकर स्थानीय थाना में दो अलग-अलग अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।
थाना क्षेत्र वार्ड संख्या-15 पाली मोहन गांव निवासी सुरेंद्र कुमार दास ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि 15 सितंबर के सुबह अज्ञात चोरों के द्वारा दरबाजे पर हीरो कम्पनी के ग्लैमर मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।
वही दूसरी ओर थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी महेश कुमार यादव ने अपने आवेदन में बताया है कि 17 सितंबर को अपने मौसी के घर से वापस आने के दौरान रात्रि करीब पौने आठ बजे के आसपास मनियरवा सल्हेश स्थान के पास शौच करने के लिए रुका।
वही इस दौरान जब तक शौच कर वापस आया, तो देखा कि मेरा मोटरसाइकिल किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर फरार हो गया था।
इस सम्बंध में स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।