Share this
भाजपा द्वारा जारी सदस्यता अभियान को गति देने हेतु भजपा नेताओं की टीम शनिवार को जिले के खजौली प्रखंड के कन्हौली चाफी गांव में जुटी। इस दौरान दर्जनों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।
इस अवसर पर्टी के जिलाध्यक्ष शंकर झा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान का प्रथम चरण 25 सितम्बर 2024 को समाप्त होगा। जिले में पार्टी का 1.25 लाख सदस्य बनने का लक्ष्य है।
लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 40 हजार लोगों को सदस्य बनाया गया है। उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को गति देने तथा देश की तरक्की व मजबूती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूत करने की अपील की।
वहीं पार्टी नेता सह जिला सदस्यता प्रभारी रंधीर खन्ना ने कहा कि देश की समृद्धि व मजबूती के लिए प्रधानमंत्री के हाथ को मजबूत करना जरुरी है। उन्होने युवाओं से अधिकाधिक संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह किया।
इस मौके पर शंभूनाथ ठाकुर, मुखिया अर्जुन सिंह, सरोज सिंह, गंगा प्रसाद यादव, राम चन्द्र यादव, सरपंच प्रभाकर सिंह, प्रमोद सिंह, दिलीप चौधरी, बैद्यनाथ महतो, रत्तन झा, इन्द्र कुमार झा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।