डीएम की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत प्रायोजन योजना(स्पॉन्सरशिप) से संबंधित बैठक हुई आयोजित।

Share this

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना के तहत प्रायोजन योजना (स्पॉन्सरशिप) से संबंधित बैठक आयोजित की गई।


बता दें कि मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत प्रायोजन योजना(स्पॉन्सरशिप) के तहत जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में मधुबनी जिलें ने अपना निर्धारित 329 का लक्ष्य निर्धारित समय से काफी पहले प्राप्त किया।


उक्त बैठक में योजनांतर्गत 256 लाभुकों के आवेदनों को स्वीकृति दी गई, जिससे मधुबनी जिलें ने अपना निर्धारित 329 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।


गौरतलब हो कि पिछली बैठकों में 73 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई थी।

मौके पर सहायक निदेशक आशीष अमन ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई, मधुबनी (समाज कल्याण विभाग) द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य अन्तर्गत प्रायोजन कार्यक्रम हेतु जिलान्तर्गत पात्र विधावा, तलाकशुदा, जिनके परिवार के कमाऊ सदस्य दिव्यांग या गंभीर बीमारी से ग्रसित हो, के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रतिमाह 4000 रूपये अनुदान राशि देने का प्रावधान है।


योजना के इच्छुक लाभुकों द्वारा आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र या बीपीएल सूची की छायाप्रति, पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की छायाप्रति, लाभार्थी बालक/बालिका का जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आवेदक का लाभार्थी बालक/बालिका के साथ सम्मिलित फोटो, आवेदक का लाभर्थी बालक/बालिका के साथ संयुक्त बचत खाता की छायाप्रति तथा आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कराया गया जिसके पश्चात सत्यापन उपरांत स्वीकृति दी गई।

उक्त बैठक में अजय कुमार राय बाल संरक्षण पदाधिकारी, सदस्य, बाल कल्याण समिति एवं अन्य कर्मीगन भी उपस्थित रहें।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर सियासी हमला बोला……

    बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर सियासी हमला बोला। उन्होंने किसी भी प्रकार के सियासी उलटफेर से इनकार करते हुए इस…

    चुनावी वर्ष में बिहार सरकार ने बुनकरों को बड़ी राहत दी है…….

    चुनावी वर्ष में बिहार सरकार ने बुनकरों को बड़ी राहत दी है। राज्य के बुनकरों को अब जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों से वित्तीय मदद मिलने का रास्ता साफ हो गया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *