रहिका प्रखंड परिसर में राजद ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में दिया धरना।

Share this

राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड इकाई रहिका के द्वारा प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यादव के अध्यक्षता एवं राजू पासवान के संचालन और प्रखंड प्रभारी सदाब आजम के उपस्थिति में बिहार सरकार द्वारा लागू किए गए स्मार्ट मीटर द्वारा गरीबों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।


धरना को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी ने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर लागू करने से लेकर अभी तक किसी भी स्टेक होल्डर से मशवरा नहीं किया गया है, क्योंकि सरकार भी मुनाफे की लाभार्थी है। बिहार में लगभग 2.76 करोड़ हाउस होल्ड (मकान) हैं। स्मार्ट मीटर की खराबी के कारण अगर इन सभी उपभोक्ताओं से 100 रूपये भी ज्यादा वसुला जाता है, तो कुल लगभग 276 करोड़ कम्पनी को अलग से मुनाफा होगा।

पुरे भारत में जितने स्मार्ट मीटर लगाये गये है, उनमें बिहार जैसे गरीब प्रदेश में सर्वाधिक स्मार्ट मीटर लगाये गए है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में यदि मुख्यमंत्री ही प्राईवेट कम्पनियों के साथ मिल जाए, तो जनता का त्राहिमाम करना स्वाभाविक है।


पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है। बिजली बिल देने में असमर्थ गरीब और वंचित परिवार के घरों की बिजली काटी जा रही है। अब तो इस तरह के हालात बन गए हैं कि पूरे गांव की ही बिजली काटी जा रही है। बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सीएमडी के द्वारा सभी जिलाधिकारी को बल प्रयोग करके स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है, जो कहीं से उचित नहीं है।

इस मामले पर राज्य सरकार या विद्युत विभाग के पदाधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर क्या कारण है कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जबरन मीटर लगाने की बातें क्यों की जा रही है। राज्य सरकार कहीं ना कहीं इन कंपनियों के प्रभाव में आकर उपभोक्ताओं और गरीबों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार को देख रही है राज्य सरकार को जनता और जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है, और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार कंपनियों के हितों की रक्षा कर रही है।


धरना को जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला नेता सुरेंद्र कुमार चौधरी, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष चरित्र सदा, जिला पार्षद उमर अंसारी, मधु राय, भरत पंडित, लड्डू ठाकुर, विकाश कुमार, रामबाबू यादव, राजेश्वर यादव, रेखा देवी, साकेत भगत,मो. प्यारे, नगर अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव, बदरुल हक, सकीला खातून,विपिन कुमार साह,चंद्रपाल मंडल, राजो देवी, सीताराम यादव, मो. मुमतारिज, अशोक यादव, दिलीप यादव, भागवत चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *