Share this
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा स्मार्ट मीटर हटाओ पुराना लगाओ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष जय जय राम यादव ने किया।
मंच संचालन किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष श्याम लाल यादव ने किया। इस मौके पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव ने कहा कि बिहार में मोदी नीतीश की सरकार पूरे प्रदेश में पुराने बिजली के मीटर को हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगा रही है, जिसमें बहुत विसंगत और कमियां है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी और सरकार खड्यंत्र रच कर आम जनता का रूपया लूटने का काम कर रही है।
किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजीत नाथ यादव ने कहा कि जन आंदोलन के माध्यम से उपभोक्ताओं को इस विषय में बताया जाएगा। उपभोक्ताओं की कठिनाइयों को दूर करने के लिए सरकार से मांग की। पुरानी बिजली मीटर लगाकर आम जनता को राहत प्रदान करने की मांग की।
कहा कि बिना सूचना दिए बिजली काट दिए जाने की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। लोगों में पहले से ज्यादा बिल चुकाने के कारण आक्रोश व्याप्त है। इस अभियान को चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि बिहार के कई इलाकों में सुखार जैसे प्राकृतिक आपदा को लेकर सरकार कि आलोचना की कहा कि किसान परेशान है, लेकिन सरकार 24 घंटा बिजली देने में नाकाम है।
उन्होंने कहा कि पहले स्मार्ट गांव, समाज एवं प्रखंड को बनाये उसके बाद स्मार्ट मीटर लगाए।
इस मौके पर मो असलम, राकेश कुमार मंडल, नंदकिशोर दास, अरविंद कुमार यादव, लालमोहन यादव ,नरेश यादव, मो कामिल, अरुण कुमार यादव, राकेश कुमार यादव ,मो वसी अहमद अहमद, हरि साहू, विनोद यादव, पूर्व मुखिया टेकनाथ यादव, भोला यादव,मुन्ना यादव सुनील सहनी मो जुबेर शाह, सहीत भाई संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।