‘हक दो-वादा निभाओ’ अभियान के तहत सभी गरीब भूमिहीनों को 5 डिसिमल आवासीय भूमि और आवास के लिए माले ने प्रखण्ड कार्यालय पर किया विशाल प्रदर्शन।

Share this

95 लाख सभी परिवारों को रोजगार के लिए दो लाख रुपया दे सरकार : धीरेन्द्र झा

भाकपा-माले ने गरीबों को आवास, भूमिहीनों को जमीन सहित विभिन्न मांगों के सवाल पर “हक दो-वादा निभाओ” अभियान के तहत सैकड़ों महिलाओं नें हाथों में लाल झंडा लिए आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला।


भाकपा-माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं नें लौकही प्रखंड मुख्यालय पर हाथों में लाल झंडा लिए मुट्ठी तानकर जमकर मोदी-नीतीश की तानाशाही व गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोशपूर्ण मार्च करते हुए ब्लॉक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।

मार्च और प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, मधुबनी जिला सचिव धुर्व नारायण कर्ण , दरभंगा जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, आइसा नेता मयंक यादव, दरभंगा भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य जमाल कर रहें थे।

घेराव के दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं नें “हक दो-वादा निभाओ” अभियान के तहत 95 लाख महा-गरीब परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता राशि के लिए 72 हजार रुपया से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाओ,भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल आवासीय जमीन देने, सबको पक्का मकान व दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने, मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने,मजदूरों को दो सौ दिन काम व छ: सौ रूपये दैनिक मजदूरी देने,आँगनवाड़ी व राशन-किरासन वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाओ नारों के साथ उक्त मांग रखा। सभा का अध्यक्षयता प्रखंड संयोजक नवल किशोर यादव नें किया।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा नें नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहां कि गरीबों का खून चूसने वाली स्मार्ट मीटर का फरमान अविलम्ब राज्य सरकार वापस ले। ज़ब महागठबंधन की सरकार थी, तो जातीय जनगणना कराया गया। जिसमें पाया गया कि राज्य 95 लाख परिवार यानी 34 प्रतिशत लोग बेहद गरीब हैं। जिनको सरकार ने दो लाख रुपया रोजगार के लिए देने का वादा किया। हमारी पार्टी की मांग है कि सभी गरीबों को 72 हजार से कम आय प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। दूसरी तरफ सरकार ने 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देने और भूमिहीनों को जमीन देने का वादा किया था। लेकिन आज लाखों गरीब आवास विहीन हैं और जमीन के अभाव में झाड़ियों में रहने को मजबूर हैं।इस लिए हमारी मांग है सभी गरीबों को रोजगार, आवास, भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराएं।
वही अंत में प्रदर्शन के दौरान जनता नें उक्त मांगों को लेकर 900 फॉर्म बीडीओ व सीओ के समक्ष सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान मधुबनी भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य जोगनाथ मंडल, लाल राम, रामलखन यादव, जीवकी देवी, गौरी शंकर मंडल, शिवकुमार मंडल, गणेश कुमार मंडल, देवनारायण राम, सनोज कुमार मंडल, गंगा प्रसाद चौपाल, वीणादेवी, फूलो देवी, रामआवतार पासवान आदि शामिल थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा शुभ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (26 दिसम्बर, 2024)अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार…

    बिहार पुलिस में कांस्टेबल (Bihar Constable Recruitment) की भर्ती प्रक्रिया जारी है……

    बिहार पुलिस में कांस्टेबल (Bihar Constable Recruitment) की भर्ती प्रक्रिया जारी है, और इस दौरान सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के लिए बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *