बाढ पीड़ितों के सहयोग हेतु भारत इच्छुक : भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव।

Share this

नेपाल में बाढ पीड़ितों की मदद के लिए भारत सरकार इच्छुक हैं। इसके लिए नेपाल सरकार को किस चीज की आवश्यकता है, इसकी मांग करना होगा। उपयुक्त बातें नेपाल के लिए नियुक्त राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने जानकी मंदिर में उतराधिकारी महंत के कक्ष में मंगलवार को कहीं।

उन्होंने कहा नेपाल में आये विपदा से भारत भी दुःखी हैं। बाढ तथा भूस्खलन से काठमांडू सहित नेपाल के अन्यभागो में 150 से अधिक लोगों की जान गयी है। मैं अपनी ओर से तथा भारत की जनता की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।


उत्तर प्रदेश के गवर्नर महामहिम जयंती बेन पटेल को दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर जनकपुरधाम आने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में अस्वस्थता के कारण उनका यात्रा रद्द हो गया है। गवर्नर की तैयारी में जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव तथा मधेश सरकार जुटी थी। अंतिम समय में यात्रा स्थगित होने से जनकपुरवासी मायूस हो गये।

इसी सिलसिले में राजदूत नवीन श्रीवास्तव, भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के बाणिज्य महादूत देवी सहाय मीना, वाणिज्य दूत तरूण कुमार, संतोष ठाकुर सहित दूतावास के अन्य पदाधिकारी सोमवार को जनकपुरधाम आए। इस दौरान वे जानकी मंदिर में पूजा अर्चना किए। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत ने भारतीय राजदूत को स्वागत किया।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा शुभ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (28 दिसम्बर, 2024)छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको…

    बिहार सरकार ने भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया में कई बार संशोधन किए हैं…..

    बिहार सरकार ने भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया में कई बार संशोधन किए हैं, जिसके कारण किसानों और रैयतों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बिना तैयारी के शुरू…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *