125 वर्ष से हर साल धूमधाम से हो रहा नवरात्र पूजनोत्सव, पूरी होती है सबकी मुरादें।

Share this

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र लदनियां के कुमरखत पूर्वी पंचायत के दोनवारी गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रा का शुभारंभ हुआ है।


यहां 125 वर्ष पूर्व से मां दुर्गा की पूजा अर्चना होती आ रही है। मनवांछित फल दायिनी व स्वामिनी देवी के रूप में लोग इसकी पूजा करते हैं। कहा जाता है कि यहां सच्चे दिल से आने वाले कोई भी दुखी व्यक्ति वापस खाली हाथ नहीं जाता है। यही कारण है कि यहां प्रत्येक वर्ष भक्तों के द्वारा मूर्ति का निर्माण एवं पूजन किया जाता है। सामाज के लोगों के द्वारा नाच-गान, मेला एवं लडू चढ़ाया जाता है।

अगल-बगल के ग्रामीणों के द्वारा भी किलो से लेकर दस किलो तक लडू चढ़ाया जाता। लोगों के अनुसार वर्षों पूर्व पड़ोसी देश नेपाल के सिरहा जिले के औरही गांव निवासी वीर लाल सुवा ने मां दुर्गा से मन्नत मांगी और वे जेल से निकल कर दोनवारी गांव में दुर्गा पूजन कार्य की शुरुआत फूस के घर में की, जिसे आगे चलकर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे देवनारायण यादव के द्वारा भवन में परिवर्तित किया गया।

उक्त मंदिर परिसर में ही विषहारा मंदिर अवस्थित है, जहां विजया दशमी के दिन भव्य पूजा का प्रावधान है। लोगों के अनुसार सैकड़ों वर्षों से सर्पदंश के शिकार लोगों को तंत्रमंत्र के सहारे इलाज किए जाने की परम्परा है। यहां पहुंचने पर लोग मौत के मुंह से बच जाते हैं। लोगों ने बताया कि स्वयं दरभंगा महाराज भी उक्त मंदिर में पूजा अर्चना कर चुके हैं। उन्होंने चांदी की तलवार मां दुर्गा के चरणों में समर्पित की थी। पूजा समिति के अनुसार यहां मूर्ति निर्माण व पूजा करने वाले लोगों की लंबी सूची है।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय, मोकामा के छात्रों का परिभ्रमण।

    बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्टकृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ पटना में पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय सी. आर. पी. एफ, मोकामाघाट के विद्यार्थियों का कृषि जागरूकता के तहत केन्द्र पर…

    मृतक के परिवार को आपस में चंदा कर सौंपा नगद राशि, परिजनों ने दी दुआएं।

    मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के दोनवारी गांव निवासी राज कुमार राम(40) का असामयिक निधन बैंगलोर से घर आने के क्रम में हो गया। उनका निधन ट्रेन में सफर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *