अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का प्रगति पत्रक पाकर खुश दिखे विद्यालय के बच्चे।

Share this

मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंता ककरघट्टी, उ. मध्य विद्यालय दतुआर सहित अन्य प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी सह प्रगति पत्रक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित अभिभावकों को उनके बच्चों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 2024 का प्रगति पत्रक अवलोकन हेतु उपलब्ध करवाया गया।

वहीं अभिभावकों के समक्ष ही वर्ग एक से आठ के बच्चों को भी प्रगति पत्र देकर अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में उनकी प्रगति से अवगत होने का उन्हें अवसर दिया गया। प्रगति पत्रक पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। उ.म.वि. बेंता ककरघट्टी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश कुमार का कहना था कि बच्चे परीक्षा में प्राप्त अंक, अपने अभिभावक को दिखाकर काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में बच्चों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

विद्यालय के कक्षा आठ की छात्रा साक्षी कुमारी 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम रही। वहीं वर्ग आठ की ही छात्रा खुशबू कुमारी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं कक्षा सात की छात्रा चांदनी कुमारी भी लगभग 97 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा में वीक्षण कार्य हेतु दूसरे विद्यालय के शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया था। जबकि परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन भी केन्द्रीयकृत तरीके से चिन्हित कॉम्प्लेक्स सेन्टर पर विद्यालय के बाहर के शिक्षकों से कराया था।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक तनवीर असरफ, सकलदीप पाण्डेय, संतोष कुमार, मो. कमालुद्दीन, सुनीता देवी, दुर्गी कुमारी, आमना खातून, अर्जुन दास आदि उपस्थित थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    शक्ति उपासना का महापर्व दुर्गा पूजा की धूम, भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजायमान।

    मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड अंतर्गत गांव सीमा मे शक्ति उपासना का महापर्व दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं…

    डॉ. हंस कुमार सिंह का सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन से कॉलेज मे हर्ष का माहौल।

    आर.के. काॅलेज,मधुबनी के भौतिकी विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ. हंस कुमार सिंह का बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से सहायक प्राध्यापक पद के लिए चयन किया गया है। भौतिकी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *