नगर निगम क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर आयोजित बैठक में डीएम ने दिए निर्देश।

Share this
  • दुर्गा पूजा के बाद अतिक्रमण के विरुद्ध चलेगा सघन अभियान
  • भेंडिंग जोन निर्माण एवं थोक मंडी के लिए भूमि चयन के लिए शीघ्र प्रस्ताव देने का दिया निर्देश
  • नल जल योजना के अंतर्गत नियमित जलापूर्ति करने एवं आंशिक रूप से खराबी के बाद बंद पड़े नल जल को अविलंब रूप से चालू कराने के दिए निर्देश
  • नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में स्थित नल जल योजना को हैंड ओवर करे
  • शहरी क्षेत्र में यूरिनल एवं शौचालयों के उचित रखरखाव के दिए निर्देश

मधुबनी समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के तुरंत बाद अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि लगातार अभियान चलाते रहे, ताकि अतिक्रमण को स्थायी रूप से खत्म किया जा सके। उन्होंने भेंडिंग जोन निर्माण एवं थोक मंडी के लिए भूमि चयन के लिए शीघ्र प्रस्ताव देने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जब तक भेंडिंग जोन निर्माण हेतु भूमि चयन नहीं हो जाता है, तब तक अस्थाई रूप से ठेला लगाने के लिए कम भीड़भाड़ वाली सड़क के किनारे स्थान चिन्हित करें साथ ही चिन्हित स्थल पर ठेला लगवाने के लिए फुटकर विक्रेताओं को प्रोत्साहित भी करें। जिलाधिकारी ने मधुबनी ट्रेचिंग ग्राउंड में बैडमिन्टन कोर्ट निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्टेशन के सामने जमीन की नापी एवं सीमांकन प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध करबाए। जमीन मापी के उपरांत अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु सख्ती के साथ करवाई करे। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम, मधुबनी के समग्र विकास हेतु शहर में नाला निर्माण एवं सफाई, रोड अतिक्रमण, नल जल, यातायात की समस्या आदि को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई तथा कई आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर में सड़क व नाले की सफाई तथा जल जमाव की स्थिति का अविलंब निष्पादन करना सुनिश्चित करे। कोतवाली चौक, सकरी चौक, पुलिस केंद्र तथा शहर के अन्य हिस्सों के होने वाली जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता में रखते हुए उनका शीघ्र निराकरण करें।

नल जल योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि नल जल योजना के अंतर्गत नियमित जलापूर्ति करने एवं आंशिक रूप से खराबी के बाद बंद पड़े नल जल को अविलंब रूप से चालू स्थिति में करवाना सुनिश्चित करें, ताकि जिलावासियों को पेयजल की समस्या ना हो। नल जल योजना के अंतर्गत छूटे हुए घरों एवं मेजर रिपेयरिंग के कारण बंद पड़े नल जल को लेकर भी संबंधित विभाग व अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक अग्रेतर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में स्थित नल जल योजना को हैंड ओवर करे। उन्होंने कहा कि शहर में निर्मित शौचालय एवं यूरिनल का अच्छी तरह से रख रखाव सुनिश्चित करे। नगर आयुक्त नियमित रूप से साफ-सफाई के कार्य का स्थल भ्रमण कर निरीक्षण करें। मधुबनी में नए बस स्टैंड निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता को लेकर संबंधित विभाग को पुनः पत्र लिखने का निर्देश दिया।

यातायात की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया कि शहर में ट्रैफिक पोस्ट निर्माण हेतु उपलब्ध करवाए गए सुचो की आलोक में तेजी से करवाई करे।
ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति की बात पर उन्होंने कहा कि कोतवाली चौक से लेकर थाना मोड़ तक नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को चिन्हित कर वाहन मालिकों को प्रतिदिन जुर्माना नोटिस जारी करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात उपाधीक्षक को लगातार शहर में अतिक्रमण व अवैद्य वाहन पार्किंग के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। स्टॉर्म ड्रेनेज निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सहायक अभियंता उप परियोजना निदेशक बुडको को निर्देश दिया कि नाला निर्माण कार्य में अधिक-से-अधिक मजदूर लगाकर कार्य में तेजी लाएं, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

उक्त समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीसीएलआर सदर, डीटीओ मधुबनी, यातायात उपाधीक्षक, अंचल अधिकारी रहिका व पंडौल सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    आयुक्त श्री मयंक वरवड़े के निदेश पर पटना शहर में आज नौवे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

    अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का आयुक्त ने दिया निदेश अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नियमित अनुश्रवण करें; पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम…

    खुशरूपुर प्रखंड प्रमुख ने बाढ़ पीड़ितों के विच वितरण किया राहत सामग्री।

    बख्तियारपुर विधानसभा अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भरमन कर ,खुशरूपुर प्रखंड प्रमुख संतोष यादव ने हजारों घरों में पहुँचाई राहत सामग्री । आए दिन बख्तियारपुर विधानसभा के दियारा क्षेत्र चिरैया,…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *