दस सूत्री मांग को लेकर जीविका कैडर ने दिया एकदिवसीय धरना।

Share this

मधुबनी जिला के जयनगर के अनुमंडल कार्यालय के परिसर में दस सूत्री मांग को लेकर जीविका कैडर के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीविका कैडर संघ मधुबनी के जिला अध्यक्ष बसंत कुमार मंडल ने किया। जीविका कार्यकर्ताओं ने कहा कि जयनगर जीविका कार्यकर्ताओं पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबन्धक रणजीत कुमार के द्वारा 16 जीविका कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों के उपर जयनगर थाना में झुठा प्राथमिकी कांड संख्या-279/2024 दर्ज करने के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।


संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के आह्वान पर अपनी दस सूत्री मांगों और 2 सितम्बर 2024 को जारी कार्यालय आदेश काला कानून को वापस लेने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन राजव्यापी हड़ताल के समर्थन में जयनगर जिवीका कार्यकर्ताओं के द्वारा शांतिपूर्ण हड़ताल करने पर जीविका जयनगर के प्रखंड परियोजना प्रबन्धक(बीपीएम) रणजीत कुमार के द्वारा दिनांक-25/9/2024 को जयनगर थाना में सोलह कार्यकर्ताओं के उपर झूठा प्राथमिकी संख्या-279/2024 दर्ज कर दिया गया है।


पूर्व विधायक सीताराम यादव,प्रदीप प्रभाकर,जिप सदस्या अंजली कुमारी,गंगा चौधरी एवं भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने संयुक्त रूप से आंदोलन को समर्थन करते हुए कहा कि स्थानीय जिवीका कैडर संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं के उपर झूठा प्राथमिकी दर्ज करने व जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबन्धक रणजीत कुमार के दमनकारी नीतियों की तीब्र निंदा करते हुए और झूठा प्राथमिकी वापस लेने तथा तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग किया है।


इस दौरान नीतीश कुमार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर जीविका दीदी नारेबाजी की। बताई कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज करेंगे।इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    आयुक्त श्री मयंक वरवड़े के निदेश पर पटना शहर में आज नौवे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

    अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का आयुक्त ने दिया निदेश अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नियमित अनुश्रवण करें; पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम…

    खुशरूपुर प्रखंड प्रमुख ने बाढ़ पीड़ितों के विच वितरण किया राहत सामग्री।

    बख्तियारपुर विधानसभा अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भरमन कर ,खुशरूपुर प्रखंड प्रमुख संतोष यादव ने हजारों घरों में पहुँचाई राहत सामग्री । आए दिन बख्तियारपुर विधानसभा के दियारा क्षेत्र चिरैया,…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *