Share this
- पार्क में झुला बैठने के लिए कुर्सी पोखर में पानी में चलने वाली बोट, लाईट, सीसीटीवी लगा कर दार्शनिक स्थल के रूप में तब्दील करने सहित लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
मधुबनी जिले के जयनगर शहर के राम जानकी पार्क बाबा पोखर जयनगर बस्ती का सौंदर्य करण और रखरखाव के लिए अनिल सिंह के अध्यक्षता में पार्क में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से पंद्रह सदस्यीय कमिटी की गठन कर अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर सचिव अनील सिंह सह सचिव भूषण सिंह रंधीर सिंह उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह कोषाध्यक्ष अरविन्द सिंह को चूनाव किया गया।
बैठक में पार्क सौंदर्य करण हेतु फूल व पत्ती का पेड़ लगाने बैठने के लिए कुर्सी पेड़ के नीचे चबूतरा,लाईट,गेट,सीसीटीवी, पोखर में घाट व बोट और नियमित सफाई कराने व पोखर में गंदगी फैलाने पर रोक लगाने के साथ साथ जागरूकता करने तथा महान योद्धा वीर कुंवर सिंह/महाराणा प्रताप का स्मारक निर्माण कर मिथिला हाट के तहत दार्शनिक स्थल के रूप में तब्दील करने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया और निर्णय लिया गया।
ज्ञात हो कि महात्मा गांधी जी के जयन्ती पर खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर राजीव रंजन कुमार,अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष अंकुर कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्क में दर्जनों फूल पत्तियों का पेड़-पौधा लगाया जा चुका है।
इस बैठक में अनील सिंह,बैधनाथ ठाकुर,भूषण सिंह,चंद्रवीर सिंह,अरविन्द सिंह,राजीव सिंह,विवेक कुमार,अनील पासवान,मनमोहन सिंह,कृष्ण कुमार यादव,संजीत सिंह सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।