Share this
नेपाल के जनकपुरधाम के विकास में जनकपुरधाम की युवा क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। हर सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों में जनकपुरधाम की युवा क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।कोविड के समय में युवा क्लब की सहारणीय भूमिका रही है।
उपरोक्त बातें मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह राम युवा कमिटी तथा महावीर युवा कमिटी द्वारा आयोजित जागरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि विवाह पंचमी में तो राम युवा कमिटी तथा महावीर युवा कमिटी की जिम्मेवारी बढ जाती है।
उन्होंने कहा मंदी की दौर में जनकपुरधाम को पर्यटन को बढ़ाना होगा। ऐतिहासिक मठ मंदिर, सरोवर को संरक्षित करना होगा। राम युवा कमिटी के अध्यक्ष सरोज कुमार साह की नेतृत्व में उन्हें सम्मानित किया गया।
इसी तरह महावीर युवा कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार साह ने भी स्वागत किया। मुख्यमंत्री सपरिवार राजदेवी मंदिर,बौद्धि माई मंदिर तथा अमरखाना मंदिर में पूजा अर्चना किए।