Share this
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, खजौली के कनीय अभियंता प्रिय रंजन कुमार एवं सहायक विद्युत अभियंता बरुन कुमार के नेतृत्व में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध की गई छापेमारी में प्रखंड क्षेत्र के सात विद्युत उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज करवाया गया है।
दर्ज मामले में स्थानीय मनियरवा ग्राम निवासी राजेन्द्र यादव की पुत्री वीणा देवी, सुरेन्द्र यादव की पत्नी मंजू देवी, राम खेलावन सिंह के पुत्र अशोक कुमार सिंह तथा बेहटा गांव निवासी जगदीश के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह, रशीदपुर गांव के स्व. जलधारी पासवान के पुत्र राम विलास पासवान, इसी गांव के स्व. सुखदेव पासवान के पुत्र नीरस पासवान एवं स्व. सताई ठाकुर के पुत्र छेदी ठाकुर पर बिना विद्युत कनेक्शन लिए अनाधिकृत रुप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने तथा मांगे जाने पर बिल भुगतान या कनेक्शन से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखाने का आरोप लगाया गया है।