Share this
मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड मुख्यालय स्थित रहिका डाकघर में सोमवार की रात चोरों ने खिड़की को तोड़ने का प्रयास किया। इस चोरी के घटना को अंजाम देने में चोर का प्रयास फिलहाल असफल रहा।
इस बाबत जानकारी देते हुए डाकघर के पोस्ट मास्टर रत्नेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को डाकघर को खोला गया, तो बाहर के एक खिड़की का लोहा का छड़ ठेडा किया हुआ था। खिड़की टूटा देखकर डाकघर के कर्मी को अंदेशा हुआ कि सामान की चोरी हो गई।
पोस्ट मास्टर ने डाकघर के सामान का मिलान किया, तो पूर्व की तरह सही था।इस चोरी के प्रयास को लेकर रहिका थानाध्यक्ष को सूचना दी गई।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के निरीक्षण क्रम में पोस्ट आफिस में चोरी नहीं हुआ है। इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस संदर्भ मे कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।