टीबी के मरीजों के लिए पोषण राशि हुई दोगुनी, अब हर माह 1000 रुपये मिलेगा।

Share this

  • 1 नवंबर 2024 से चिन्हित नए मरीज के लिए लागू होगी योजना
  • डीबीटी के माध्यम से मरीज के खाते में ट्रांसफर की जाएगी राशि
  • उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पोषण

केंद्र सरकार ने टीबी के रोगियों के लिए निक्षय पोषण पोषण सहायता राशि बढ़ा दी है। इसे मौजूदा राशि से 500 से दोगुना कर 1000 कर दिया गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक आराधना पटनायक ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र के अनुसार यह योजना आगामी 1 नवंबर 2024 से चिन्हित नए मरीज के लिए लागू की जाएगी, जिसके तहत चिन्हित मरीजों को प्रथम किस्त के रूप में तीन माह की (84 दिन) अग्रिम राशि 3000 रु. प्रथम किस्त के रूप में डीबीटी के माध्यम से मरीज के खाते मे दी जाएगी। फिर अगले 84 दिन के लिए दूसरी किस्त के रूप मे 3000 का भुगतान डीबीटी के माध्यम से की जाएगी। अगर मरीज का इलाज उससे आगे होता है, तो प्रतिमाह खाते में 1000 रु. की भुगतान की जाएगी।

क्या कहते हैं सिविल सर्जन :

मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार भीमसारिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिले टीबी मुक्त देश बनने के लिए दृढ़ संकल्पित और प्रतिबद्ध है।उन्होंने बताया जिले में जनवरी 2024 से सितम्बर 2024 तक टीबी के 6262 मरीज चिन्हित हुए, जिसमें प्राइवेट में 3963 सरकारी संस्थान में 2299 हुए वहीं अगस्त माह में टीबी के 736 मरीज चिन्हित हुए जिसमें सरकारी संस्थान में 372, प्राइवेट में 348 व एमडीआर के 16 मरीजों की पहचान की गई है। जांच में तेजी लाई गई है।

उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पोषण :

उन्होंने कहा कि चूंकि रोग के उपचार में पोषण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए टीबी मरीजों को मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इसके तहत पोषण के लिए मासिक सहायता राशि दोगुनी कर दी गई है। अब टीबी रोगियों के सभी घरेलू संपर्कों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कवर किया जाएगा। उन्हें सामाजिक समर्थन दिया जाएगा।

क्या है निक्षय पोषण योजना :

संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. जी.एम. ठाकुर ने बताया अधिकांश टीबी मरीज गरीब घरों के होते हैं। टीबी होने पर मरीज को दवा के साथ प्रोटीन व पौष्टिक भोजन की जरूरत होती है, लेकिन गरीबी के कारण ऐसे मरीज पौष्टिक भोजन नहीं कर पाते हैं।

इसी को देखते हुए सरकार की ओर से निक्षय पोषण योजना की शुरूआत की गयी है, ताकि मरीज को पौष्टिक भोजन मिल पाए।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    शिवम् स्कूल के बच्चों ने डांडिया कार्यक्रम पर बिखेरा जलवा।

    शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड के फुलवरिया स्थित शिवम इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को छात्राओं ने मां के नौ रूपों का धारण कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं…

    फोरलेन पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार।

    खुसरूपुर।थाना क्षेत्र के फोरलेन पर बाइक सवार राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी के पास से…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *