रहिका
मधुबनी जिला मुख्यालय से सटे रहिका थाना क्षेत्र के ग्राम सतलखा डीह टोल मे सोमवार को हुए मारपीट मामले मे पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार किये गए हैं। वही गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सतलखा गांव निवासी रंजन कुमार सहनी,अमन सहनी दोनों पिता ललित सहनी, ललित सहनी पिता स्व परमेश्वर सहनी के रूप मे किया गया।
बताते चले की रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया सतलखा गांव निवासी समुन्दरी देवी के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का भार एसआई रूचि कुमारी को सौप दिया गया। प्रभार मिलते ही गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने लगे और महज 24घंटे मे प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तीनों व्यक्ति के ऊपर आवेदिका के पुत्री के साथ अश्लील हरकत विरोध करने पर दबिया से मारपीट कर जख़्मी कर देने का आरोप है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया है। न्यायिक दंडाधिकारी ने न्यायिक अभिरक्षा मे लेते हुए कारा मंडल रामपट्टी मधुबनी भेज दिया गया।
