Share this
- नूरचक पंचायत में डीसीएलआर एवं सिंघिया पूर्वी पंचायत में बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने विभिन्न योजनाओं की जांच-पड़ताल की
बिस्फी
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के निर्देश पर बुधवारी जांच के तहत डीसीएलआर राजू कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के नूरचक पंचायत में संचालित बिभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच की। उन्होंने सबसे पहले मो नसीर की जन वितरण प्रणाली दुकान का जांच किया।
गोदाम,पॉस मशीन,पंजी रजिस्टर आदि जांच की।इसके बाद उन्होंने वार्ड संख्या-14 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-127 का जांच किया। उन्होंने ककोरवा मध्य विद्यालय एवं प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसबरिया का भी जांच कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उसके बाद नल-जल योजना, गली-नली आदि योजनाओं की जांच किया। जांचोपरांत उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नियाज़ अहमद,उप मुखिया लाल साह,पंचायत सचिव पप्पू कुमार,वार्ड सदस्य राकेश चौपाल,मो छोटू,आदि मौजूद थे।