तीन दिवसीय शहीद सिकंदर यादव वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन।

Share this

जयनगर

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भण्डारी के कुशल नेतृत्व में बाह्य सीमा चौकी मधवापुर में शहीद सिकंदर यादव की स्मृति में दिनांक 14/10/2024 से चल रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमिला देवी धर्मपत्नी शहीद सिकंदर यादव एवं उनके तीनों बच्चे, मधवापुर ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू, मुखिया राजेश कुमार, माधवापुर थाना प्रभारी पंकज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफ़ेसर राकेश नायक, नेपाल स्थित महोतरी जिला मटिहानी के मेयर हरी मण्डल, नेपाल ऐपीएफ मटिहानी के प्रभारी रमेश पांडेय सहित माधवापुर के अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता सशस्त्र सीमा बल जयनगर की बाह्य सीमा चौकियों के प्रभारी, वाहिनी के अधिन्स्थ अधिकारीगण व जवान, स्कूल के छात्र व छात्राए एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


इस अवसर पर कमांडेंट 48वीं वहिनी जयनगर के द्वारा मुख्य अतिथि प्रमिला देवी धर्मपत्नी शहीद सिकंदर यादव को एक गुलदस्ता और साथ में एक पी-कैप एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को भी एक-एक पी-कैप भेंट करके सम्मानित किया।
इस खेल प्रतियोगिता का अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला सशस्त्र सीमा बल की 48वीं वाहिनी जयनगर एवं सिन्धोल की टीम के बीच हुआ, जिसका आगाज मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। अंत में सिन्धोल की टीम ने 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की टीम को पराजित कर विजय हासिल की। शहीद सिकंदर यादव स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के द्वारा विजय टीम के खिलाड़ियो को एक ट्रॉफी व सभी को एक-एक गोल्ड मेडल एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को एक-एक सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त स्थानीय टीम को खेल सामग्री वितरित की गयी। कार्यक्रम के अंत से दूसरे पड़ाव में गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट ने अपने वक्तव्य मे कहा कि शहीद सिकंदर यादव के नाम पर होने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य यही है कि हम लोग अपने वीर जवान शहीद सिकंदर यादव को हमेसा याद रखे, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान तक दे दिया। खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जीत या हार तक ही नही है, बल्कि यह हमे शारीरिक रूप से भी तंदरुस्त एवं संगठित रहना सिखाता है अपने वक्तव्य के अंत में प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं दर्शको का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा की भविष्य में भी इस तरह की शहीद सिकंदर यादव की स्मृति में प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट ने सभी दर्शकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद सिकंदर यादव सशस्त्र सीमा बल का जवान ही नही बल्कि बिहार राज्य का निडर एवं साहसी सैनिक भी कहा जाए तो गलत नही होगा, क्योंकि इन्होने जिला जमुई में नक्सलियों के विरुद्ध आवाज उठाकर अपनी सहादत तक दे दी, जिसको हम लोग हमेशा के लिए निस्वार्थ याद रखेंगे और 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा बार्डर पर आए दिनों लगातार किए जा रहे नागरिक कल्याण कार्योंक्रमो एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के अधीन किए जा रहे कार्यो से सीमावर्तीय लोग लाभान्वित हो रहे है और अंत मे भारत माता की जय के नारे से अपने वक्तव्य को पूर्ण विराम दिया।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    एमकेएस कॉलेज, चंदौना की एनएसएस इकाई द्वारा मानवीय मूल्यों के विकास में एनएसएस का योगदान विषय पर कार्यशाला आयोजित।

    युवाओं को सुसंस्कृत, चरित्रवान बनाने एवं मानवीय मूल्यों के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण : डॉ चौरसिया मधुबनी एमकेएस कॉलेज, त्रिमुहान-चंदौना, दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना…

    47वर्षीय महिला की बेरहमी से हुई हत्या, मामला दर्ज कर पुलिस कर रही जांच पड़ताल।

    बिस्फी मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के बिस्फी पंचायत के केशवाटोल निवासी विमल देवी,उम्र-47वर्ष, पति का नाम लाल बिहारी यादव बताया गया, जिसका धारदार हथियार से गला रेत कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *