पशुपति पारस ने कहा- रालोजपा एवं दलित सेना के जिला अध्यक्षों की भावना के अनुरूप पार्टी भविष्य की रणनीति करेगे तैयार

Share this

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बुधवार को कहा कि रालोजपा एवं दलित सेना के जिला अध्यक्षों की भावना के अनुरूप पार्टी भविष्य की रणनीति तय करेगी

दरअसल, बुधवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की उपस्थिति में रालोजपा एवं दलित सेना के सभी जिलाध्यक्षों की अहम एवं महत्वपूर्ण दो दिवसीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ‘हमारी पार्टी के साथ राजग गठबंधन में नाइंसाफी हुई’ बैठक को संबोधित करते हुए पारस ने कहा कि पार्टी एवं दलित सेना के जिलाध्यक्षों की आज की बैठक में जो भी सुझाव दिया गया है, पार्टी उसी दिशा में पूरी मजबूती से आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बैठक में हमारी पार्टी के प्रति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने जो व्यवहार किया है, हमारी पार्टी के साथ राजग गठबंधन में जो नाइंसाफी हुई है और अन्याय किया गया है उससे हमारे पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष जताया जो कि स्वाभाविक है। पारस ने कहा कि देश के निर्वाचन आयोग के द्वारा आज तक हमारी पार्टी राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों की सूची में शामिल है।

ऐसे में भवन-निर्माण विभाग के द्वारा हमारे पार्टी के कार्यालय को हमसे छिनकर दूसरे दल को आवंटित बेहद ही दूर्भाग्यपूर्ण एवं अन्यायपूर्ण है। पशुपति पारस ने CM नीतीश से किया ये आग्रह पशुपति पारस ने बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि पटना उच्च न्यायालय के दिए गए फैसले के अनुरूप पटना में हमारी पार्टी को अविलंब पार्टी कार्यालय आवंटित किया जाय। हमारी पार्टी की दो दिनों की बैठक आज समाप्त हुई है पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का फैसला मैंने ध्यान पूर्वक सुना है जल्द ही मैं अपनी पार्टी की आगे की रणनीति और पार्टी के भविष्य का फैसला लूंगा जिनकी जानकारी जल्द ही सार्वजनिक रूप से पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान कर दूंगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 28 नवंबर को पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान और मैंने अपने पैतृक गांव खगड़िया के शहरबन्नी में पार्टी के द्वारा बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उस दिन शहरबन्नी में रामविलास पासवान एवं रामचंद्र पासवान की मूर्ति व स्मारक का अनावरण किया जायेगा।

उस दिन वहां देशभर के पार्टी एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं का बड़ा जुटान होगा। उन्होंने कहा कि 01 दिसंबर से 31 मार्च तक उनकी पार्टी के द्वारा पूरे बिहार में जोर शोर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। सदस्यता अभियान के माध्यम से पूरे बिहार में 20 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा की पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए उनके द्वारा अभियान चलाया जाएगा।

पार्टी का अगला फैसला क्या होगा इसके लिए उनकी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को अधिकृत किया है। उन्होंने कहा कि दो दिन तक चली बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपना भावना रखा है और अगला फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे। सूरजभान सिंह ने कहा कि उनका प्रयास होगा पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत किया जाएगा इसके लिए वह हर जगह जाएंगे और पार्टी की मजबूती में योगदान देंगे। सूरजभान सिंह ने कहा कि वे लोग अगले माह से बिहार की यात्रा पर निकलेंगे ताकि पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत हो।

  • Related Posts

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *