बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 73 सीटें खाली।

Share this

Bihar Medical College Vacant MBBS Seats: अगर आप बिहार के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं ।

तो आपके लिए एक खुशखबरी है. बिहार में वर्तमान में MBBS के लिए कुल 73 सीटें खाली हैं.

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 5 सीटें खाली हैं और प्राइवेट में 68 सीटें खाली हैं. ।

इन खाली सीटों के स्ट्रे वैकेंसी राउंड से भरा जाएगा. ऐसे में यहां देखें इससे जुड़ी सारी जानकारियां.

जानें स्ट्रे वैकेंसी राउंड के नियम

  • स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सिर्फ ऐसे कैंडिडेट शामिल हो सकते हैं जिन्होंने पहले एमसीसी ऑल इंडिया काउंसलिंग कोटा में अपना पंजीकरण करवाया था.।
  • जिन उम्मीदवारों ने पहले, दूसरे या तीसरे स्ट्रे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वही इस स्पेशल स्ट्रे राउंड वैकेंसी में शामिल होंगे.
  • रिक्त सीटों की पूर्ति पूर्ण रूप से नीट के स्कोर के आधार पर ही होगी.

पटना मेडिकल कॉलेज में इतनी सीटें खाली

बिहार में अगर सरकारी मेडिकल कॉलेज में खाली सीटों की बात करें तो PMCH यानी पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ओबीसी 1 कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1 सीट खाली है,।

एनएमसीएच में एससी उम्मीदवारों के लिए 1 सीट खाली है. जीएमसी बेतिया में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सीट खाली है और जेकेटीएमसी एंड हॉस्पिटल मधेपुरा में जनरल के लिए एक और ओबीसी 1 के लिए एक एक सीट खाली हैं.

  • Related Posts

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *