बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला सम्पन्न।

Share this

परियोजना ‘सार्थक”अंतर्गत आज दिनांक 07/12/204 को स्वयं सेवी संस्था हेल्पेज इंडिया द्वारा सहारा वृद्धाश्रम गुलजारबाग में बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम डॉ  अभिषेक कुमार इन्दिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, डॉ राजीव कुमार, एवं डॉ मुकेश कुमार संदर्भ सदस्य एवं आलोक वर्मा, स्टेट हेड, हेल्पेज इंडिया एवम् जनता का सेवक जदयू नेता कन्हाई पटेल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला उद्घाटन किया गया।

कार्यशाला में आलोक वर्मा, स्टेट हेड, हेल्पेज इंडिया, बिहार एवं झारखंड ने कार्यशाला के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला एवं सभी गणमान्य अतिथियों सहित सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर डॉ अभिषेक कुमार इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान ने प्रतिभागियों को बताया कि कैसे हम सभी को हमेशा सोच  विचार के निर्णय लेना चाहिए , आवेश में लिए गए निर्णय ज्यादातर देखा गया हैं कि ओ हमेशा कुछ न कुछ छती पहुँचाते जो हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पहुँचाते हैं।

इसके बाद डॉ मुकेश कुमार संदर्भ सदस्य ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य क्या हैं, इसके क्या महत्व हैं, कैसे प्रभावित करता एवं इससे हम कैसे निजात पा सकते हैं इस सभी विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों के चर्चा की गई एवं प्रतिभागियों को खेल माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के समझाने का प्रयास किया गया। कार्यशाला में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यशाला में प्रतिभागियों का मानसिक स्वास्थ्य विषय पर  प्री टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट लिया गया जिससे आगे इस विषय पर कार्यशाला को आयोजन करने में काफी सहायक होगा।

अंत मे अभिषेक कुमार ,प्रोग्राम मैनेजर, हेल्पेज इंडिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला को समापन किया गया।

कार्यशाला में पटना स्थित सभी होम एवं बुनियादी केंद्र के सुपरटेंडेंट, फील्ड कोऑर्डिनेटर, केयर गिवर, आउटरीच वर्कर समाजिक सुरक्षा कोषांग के सदस्यों के साथ अभिषेक कुमार, प्रोग्राम मैनेजर हेल्पेज इंडिया, शांतनु, “सार्थक’ परियोजना समन्यवक, दीपक सेन -सुपरटेंडेंट, कृष्णा जी, फील्ड कोऑर्डिनेटर एवं सनोवर खान पारा लीगल कार्यकर्त्ता एवं अन्य ने भाग लिए और कार्यशाला के सफल बनाया।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    वैशाली जिले के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 37 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है……..

    वैशाली जिले के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 37 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *