मोतिहारी में 7 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त किया गया।

Share this

बिहार के मोतिहारी जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ को जब्त किया गया है. छतौनी-रामगढ़वा थाने के साथ एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

इन तस्करों के पास से छतौनी थाना क्षेत्र से 2 किलोग्राम हेरोइन और रामगढ़वा थाना क्षेत्र से ब्राउन सुगर बनाने वाला केमिकल बरामद किया गया है. मादक पदार्थ हेरोइन और केमिकल का अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब सात करोड़ रुपये आंका गया है.

आरोपियों को भेजा गया मोतिहारी सेंट्रल जेल

इस कार्रवाई के संबंध में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात शोषल ने बताया गया कि जिला पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. छतौनी थाना क्षेत्र से 2 किलो ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ रत्नेश कुमार मिश्र और धर्मबीर कुमार पांडेय दोनों बैशाली जिला निवासी को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र से ब्राउन सुगर बनाने वाले केमिकल के साथ 3 तस्कर रंजीत यादव, रुपेश यादव और सुरेश यादव को गिरफ्तार किया गया.

करीब 7 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त

इस कार्रवाई में छतौनी थाना क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ के बाद निशानदेही पर रामगढ़वा थाना क्षेत्र से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को मोतिहारी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्करों में दो वैशाली जिले और तीन रामगढ़वा थाना क्षेत्रके रहने वाले हैं. जब्त मादक पदार्थ की अंतराष्ट्रीय बाजार के अनुसार कीमत करीब 7 करोड़ रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद मोतिहारी पुलिस उनका बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंकेज खंगालने में जुटी है.

  • Related Posts

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    वैशाली जिले के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 37 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है……..

    वैशाली जिले के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 37 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *