Share this
मुजफ्फरपुर जिले में इन दिनों शराब तस्करों की चांदी है, लेकिन पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. पुलिस और मद्य निषेध विभाग लगातार छापेमारी कर शराब माफिया को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं.
मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना पुलिस से जुड़ा हुआ है, जहां पुलिस की ओर से मोहम्मदपुर बलमी चौक के पास वाहनों का जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान साहिबगंज की ओर से एक लग्जरी कार आ रही थी.
कार की स्पीड बढ़ी
पुलिस को देखते ही कार ने अचानक स्पीड बढ़ा दिया. भागने के चक्कर में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, उसके बाद उसमें सवार बाकी शराब तस्कर मौके से भागने में सफल हो गए. एक तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के निवासी के रूप में हुई है, उसका नाम उत्तम कुमार बताया जा रहा है. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पुलिस ने उसकी जांच की. कार के अंदर 452 लीटर विदेशी शराब रखी गई थी. कार के अंदर से पुलिस ने विदेशी शराब की बोतलों को बरामद किया.
शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा हैं. पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि नए साल में बिक्री के लिए शराब माफियाओं द्वारा हरियाणा से विदेशी शराब लाए जाने की सूचना पर मोतीपुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी की थी. इसी दौरान पुलिस को देखकर साहिबगंज की ओर से आ रही एक लग्जरी का अनियंत्रित होकर बैरिकेड से टकरा गई. पुलिस शराब माफिया के फॉरवार्ड बैकवर्ड लिंकेज का पता लगा रही है.