
Share this
30 दिसंबर . बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पटना पहुंच गये है. साेमवार काे पटना एयरपोर्ट पर उनके पहुंचते ही विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, सभापति अवधेश नारायण सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।
राज्यपाल काे यहां गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
माैके पर एक सवाल के जवाब में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भारतीय संस्कृति, भारतीय इतिहास में बिहार का क्या योगदान है, और बिहार के गाैरवशाली इतिहास काे वे अच्छी तरह से जानते हैं. उसके नाते इस दायित्व का महत्व है उसको देखते हुए पूरी कोशिश करूंगा कि यहां कि जो गौरवशाली परंपराएं हैं, जो ऐतिहासिक धरोहर है उसके अनुरूप यहां पर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकूं और हर मर्यादा बनी रही.
बीते 24 दिसंबर को केंद्र सरकार ने बिहार सहित कई राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया था.केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया था. वहीं बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को केरल का गवर्नर नियुक्त किया गया था.