
Share this
पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़कों पर आगजनी की. बंद के दौरान पटना में कई जगह उपद्रव भी देखने को मिला. एक ट्रक का शीशा तोड़ दिया गया.
पटना में कई जगह प्रदर्शनकारी दुकानों के शटर पर डंडे बरसाते हुए उन्हें जबरदस्ती बंद करवाते हुए नजर आए.
सांसद पप्पू यादव भी खुद सड़क पर उतरकर दुकानदारों से दुकानें बंद करने का आग्रह किया. इस दौरान वे कंधों पर पीतांबरी गमछा ओढ़े नजर आए.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम जो गमछा लिए हुए हैं या इसमें राम नाम सत्य लिखा हुआ है और बीएससी एवं बिहार सरकार का राम नाम सत्य हो गया है आज के बंद का पूरा बिहार समर्थन कर रहा है.
मोतिहारी में भी बिहार बंद का असर दिखाई दिया. पप्पू यादव के समर्थकों ने मुजफ्फरपुर में बाईपास चौक बरियारपुर को बंद कर दिया.
सड़क जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई. कुछ देर के लिए पिपरकोठी मार्ग की ओर से आ रही रही एक एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई.
सुपौल जिले के सदर बाजार में पप्पू यादव के समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. वे बाजार में दुकानें बंद करवाते नजर आए. प्रदर्शनकारियों का कहा कि बीपीएससी की परीक्षा में कई तरह की अनियमितताएं और गड़बड़ियां हुई हैं, जो बिहार के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
आरा में पप्पू यादव समर्थकों ने रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी और शहर में घूमकर दुकानें बंद करवाई.