
Share this
बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. दरअसल, लालू यादव ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि सही का चुनाव करें, अबकी बार बदलाव करें.
जिसको लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने पलटवार करते हुए कहा जनता ने लालू यादव को खारिज कर दिया है. अब बिहार में लालू यादव का कोई महत्व नहीं है. तीन महीने पहले बिहार में हुआ उपचुनाव का रिजल्ट ये बताता है कि बिहार की जनता लालू यादव के साथ नहीं जाकर, एनडीए, पीएम मोदी और नीतीश कुमार के साथ खड़ी है.
मंत्री ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में हम 174 सीटों पर आगे थे. जो रिजल्ट आ रहे हैं उससे साबित हो रहा है कि जनता नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार के साथ खड़ी है. लालू यादव के राज को बिहार ने 15 साल देख लिया है. उस समय बिहार क्या था गड्ढे का बिहार, अंधेरे का बिहार, जंगलराज और घोटाला, लालू यादव को घोटालों के कारण ही जेल भी जाना पड़ा था.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है. बिहार की जनता चाहती है कि यहां डबल इंजन की सरकार रहे ताकि बिहार का विकास और तेजी से हो, लोगों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था है नीतीश कुमार और NDA के साथ बिहार की जनता खड़ी है.