
Share this
भूकंप के जोरदार झटकों से एक बार फिर धरती डोल उठी है. गुरुवार को मध्य फिलीपींस में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. ।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 और 5.9 मापी गई. ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान (PHIVOLCS) ने एक बुलेटिन जारी कर इस भूकंप के बारे में बताया है.।
रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केन्द्र समुद्र तल में 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई में मिला और इसका केन्द्र लेयटे प्रांत के सैन फ्रांसिस्को शहर के पास था. एजेंसी ने करीब 45 झटके रिकॉर्ड हुए हैं.।
शहर के प्रमुख बार्नी कैटिग ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि भूकंप के झटके काफी जोरदार थे और देश में काफी नुकसान हुआ है. एजेंसी ने उथले भूकंप से नुकसान और आफ्टरशॉक की चेतावनी दी. शहर के पुलिस प्रमुख पुलिस मेजर बार्नी कैपिग ने कहा कि भूकंप संक्षिप्त लेकिन मजबूत था.
खबर है कि भूकंप के झटकों से फिलीपींस की सड़कों और दिवारों में दरार आ गई. साथ ही समंदर में ऊंची-ऊंची लहरे भी उठने लगी.।
इसे देखकर लोगों में चीख-पुकार मच गई. एक हाईवे में दरार आने से आवाजाही बंद हो गई. लेकिन भूकंप से किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है.
पुलिस प्रमुख ने क्या दिया बयान
न्यूज एजेंसी रॉटर्स की रिपोर्ट के अनुसार शहर के पुलिस प्रमुख बार्नी कैपिग ने कहा कि भूकंप संक्षिप्त लेकिन जोरदार था. ।
कैपिग ने फोन पर बताया, “यह बहुत जोरदार था, हमारी अलमारियों में रखी कुछ तस्वीरों के फ्रेम गिर गए.” कैपिग ने कहा कि भूकंप से नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. फिलीपींस में भूकंप आना आम बात है. जो प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” में स्थित है. यहां ज्वालामुखी गतिविधि और भूकंप अक्सर आते रहते हैं.।