
Share this
महाकुंभ से लौट रहे लोगों के साथ आगरा में भीषण हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन से आ रही मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार मिनी ट्रक के अंदर घुस गई।
इससे कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। इनमें दो बच्चे शामिल हैं। हादसा फतेहाबाद क्षेत्र में सोमवार भोर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली निवासी परिवार के साथ हुआ। हादसे का शिकार परिवार मूल रूप से बिहार के मोतिहारी का निवासी था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह परिवार प्रयागराज से कुंभ स्नान के बाद कार से वापस लौट रहा था। एक्सप्रेस वे पर उनकी कार मिनी ट्रक (डीसीएम) से टकरा गई। हादसे में दिल्ली के उत्तमनगर निवासी ओमप्रकाश आर्या (41), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), पुत्री अहाना ( 12) और पुत्र विनायक (4) की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के अंदर पूरी तरह घुस चुकी थी। कार में दंपत्ति और उनके बच्चों के फंसे शवों को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ओमप्रकाश आर्या मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 31 किमी माइल स्टोन के पास हुआ। बताया गया है कि कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार उछलकर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लाइन में पहुंच गई। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक में ये कार तेजी से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज धमाके के साथ कार के परखचे उड़ गए।
इधर, घटना की जानकारी मोतिहारी में मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। उनके पिता वीर श्मसेर सिंह सेवानिवृत शिक्षक हैं। वे सेवानिवृत होने के बाद घोड़ासहन में रहते हैं। जबकि बड़ा पुत्र अरविंद सिंह आदापुर में रहते हैं। जबकि मंझला भाई आनंद कुमार मोतिहारी शहर के मठिया में रहते हैं।
तीन भाई में ओम प्रकाश आर्य सबसे छोटे थे। मां का देहांत हो चुका है। वहीं, चिरैया स्थित गांव पिरारी में परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पिता अपने मंझले पुत्र के घर पर मोतिहारी पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पुत्र से रात 12 बजे तक बात हुई। रात ढाई बजे पुलिस का घटना को लेकर फोन आया था। पूरा परिवार शोकाकूल है। शव पोस्टमार्टम के बाद मोतिहारी लाया जाएगा।
प्रतापगढ़ में भी दो की मौत,13 घायल
वहीं, प्रयागराज से सटे प्रतापगढ़ जिले के कोहदौर क्षेत्र में भी सोमवार सुबह प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत में दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि कोहदौर क्षेत्र के छिड़ा गांव के पास प्रयागराज से अयोध्या जा रही कार विपरीत दिशा से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में मैनपुरी जिला निवासी एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गयी। घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जिसमे से छह को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुयी है। हादसे का कारण चालक को झपकी लगना बताया जा रहा है।