
Share this
राजस्थान के भीलवाड़ा में रायपुर बस स्टैंड पर एक युवक कंधे पर ढोलक लटकाए खड़ा था. वह बार-बार झुक रहा था और ढोलक का पट्टा कंधे पर चढ़ा रहा था. पास ही में घूम रही पुलिस की टीम का एक सिपाही उसे देख रहा था.
काफी देर तक उसकी हरकत देख सिपाही ने पूछा इसमें क्या है? युवक ने कहा कि ढोलक है. इस पर सिपाही ने चेक करने की बात कही. ढोलक इतनी भारी थी कि सिपाही का शक यकीन में बदलने लगा. तुरंत पूरी टीम ने ढोलक खोलने की कोशिश शुरू की. जैसे ही ढोलक खुली, तो युवक भागने की कोशिश कर लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
यह अनोखा मामला भीलवाड़ा के रायपुर थाना इलाके का है. दिन के वक्त पुलिस की टीम बस स्टैंड की तरफ गश्त पर निकली थी. इसी बीच एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया. वह कंधे पर ढोलक लटकाए हुए था. जिसकी तलाशी लेने पर ढोलक के अंदर से 9 किलो 745 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने भागने को कोशिश करने पर तस्कर को तुरंत पकड़ लिया. उसके खिलाफ तस्करी की धाराओं में केस दर्ज किया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए अब अपराधी नए नए तरीके आजमाने लगे हैं. भीलवाड़ा की रायपुर थाना पुलिस ने ढोलक के अंदर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से ढोलक मे भरा 9 किलो 745 ग्राम गांजा जब्त किया है. रायपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार गोदारा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी मे लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.
पुलिस गश्त करते हुए बस स्टेण्ड रायपुर पहुंचे जहां एक व्यक्ति कंधे पर ढोलक लटकाये हुऐ खडा था. ढोलक में वजन अधिक होने व उक्त व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर टीम ने उक्त व्यक्ति के पास जाकर तलाशी ली तो ढोलक में नशीला पदार्थ गांजा होना पाया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 9 किलो 745 ग्राम को जब्त कर आरोपी तस्कर सांवरिया नाथ को गिरफ्तार किया गया.