संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 25 वाँ भारत रंग महोत्सव के तत्वाधान में विश्व जन रंग में अहसास कलाकृति द्वारा लघु नाटक पंचम वेद का मंचन कुमार मानव के निर्देशन में सफलता पूर्वक गंगा भवन हॉल, राम दयाल पथ, पटना में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन कुमार अमूल ने कहा कि भारत में नाट्य कला का वृहद ओर समृद्ध इतिहास रहा है।
इसे जन जन तक पहुंचने का कार्य रंगकर्मी लगातार कर रहे हैं। कुमार मानव एक समर्पित रंगकर्मी हैं।

इनके मार्गदर्शन में अहसास कलाकृति लगातार नाट्य मंचन कर रही है। मैं इन्हें बधाई देता हूं।
यह नाटक पंचम वेद पर आधारित था। इस नाटक में भरत मुनि द्वारा रचित नाट्यशास्त्र के बारे में विस्तार पूर्वक दिखाया गया।

भरत मुनि ने नाट्यशास्त्र को पंचम वेद कहा और इसमें ही सृष्टि के सारे कला समाहित है। इस नाटक में समता का पाठ पढ़ाया गया ।
जिसे कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से जीवंत किया। नाटक में मुख्य कलाकार हिमांशु कुमार, मयंक कुमार, सूरज कुमार, आर्यन, कारण कुमार तथा आयुष थे एवं नाटक को परिकल्पित एवं निर्देशित किया कुमार मानव ।
मंच परिकल्पना बलराम कुमार, रूप सज्जा माया कुमारी तथा वस्त्र विन्यास मानसी कुमारी ने किया।
