
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}
Share this
जयनगर/मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर निवासी रामदेव मांझी जी के निधन उपरांत माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जयनगर के तत्वाधान में रोज लंगर लगा कर भोजन कराने की जगह पर भोजन वितरण उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर सभी लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि स्मरणीय रामदेव मांझी जी की दिवंगत आत्मा को शांति मिले एवं इस विकट दू:ख की घड़ी में इनके परिवार वालों को सहनशक्ति मिले।
विदित हो कि दिनांक 10 मार्च 2025 को इनकी आकस्मिक निधन हो गया था। इनके निधन से पूरा परिवार, समाज एवं जयनगर के लोग मर्माहत है।
इस मौके पर चेयरमैन कैलाश पासवान ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया और श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामदेव मांझी समाज के लिए सदैव समर्पित रहे।
माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जयनगर द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों व सदस्यों ने समाज में इनके उल्लेखनीय योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि स्मरणीय रामदेव मांझी जी ने अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के उपरांत उन्होंने नौकरी के बजाय व्यापार और समाज को चुना।
इन्होंने निष्ठा पूर्वक परिवार और समाज के सेवा में अपनी अहम योगदान दिया, जो लोग सदा याद रखेंगे।
अपने पीछे इन्होने अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिनमें इनके तीन सुपुत्र हैं। इनका पूरा परिवार शिक्षित है। श्रद्धांजलि सभा के अंत में स्मरणीय रामदेव मांझी जी के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, समेत संस्था के सभी पदाधिकारी एवं एक्टिव सदस्य शामिल हुए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत ने किया, जबकि संचालन संरक्षक प्रवीर महासेठ ने की।
बता दें कि इनके सुपुत्र श्री राकेश मांझी जी माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जयनगर के संरक्षक हैं।