
Share this
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार व ललित कला अकादमी द्वारा फ्रेज़र रोड स्थित कला दीर्घा में आयोजित 21 दिवसीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि बिहार की कला संस्कृति भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की हुई है,मुझे ख़ुशी है कि बिहार के उदायीमान कलाकारों ने बिहार की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में अपनी सहभागिता दिखा रहें हैं।
विभाग के सचिव प्रणव कुमार व अमृता प्रीतम ने कहा कि 18 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित होने वाली बिहार के चुनिंदे कलाकारों के कृतियों की प्रदर्शनी अनोखी है। यह प्रदर्शनी में 118 कलाकृतियों की प्रदर्शन की गई है जिसमें पटना सिटी के वरिष्ठ चित्रकार डॉ. संजय रॉय (रेखांकन) की दो व वरिष्ठ कलाकार अलोक चोपड़ा की एक (छायाचित्र) कलाकृति शामिल हुई है। इस सम्बन्ध में रंगकर्मी -चित्रकार प्रो. संजय रॉय एवं रंगकर्मी आलोक चोपड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता बीते एक दशक के उपरांत आयोजित की गई है इस बजह से कलाकारों में काफ़ी उत्साह है।
प्रतियोगिता के आयोजन से रचनात्मक कलाकृतियों के सृजन में कलाकारों को बल मिलेगा। प्रदर्शनी में बिहार के वरिष्ठ कलाकार जितेंद्र मोहन, प्रोफेसर संजय रॉय,आलोक चोपड़ा, अर्चना सिन्हा ,रखी कुमारी, संध्या यादव,अनीता कुमारी, प्रमोद प्रकाश, सविता कुमारी, रवि प्रकाश यादव, मनोज सहनी, कुमार विकास,वबिता कुमारी, मनोज बच्चन, बीरेंद्र सिंह सहित कलाप्रेमियों की उपस्थिति उत्साहपूर्ण रही।
कल आप प्रेमियों को उत्साह भरने कला संस्कृत पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत, पटना सिटी नारायणी कन्या विद्यालय प्लस टू के प्राचार्य मोहम्मद डॉक्टर नसीरुद्दीन और रवि रंजन प्रमुख थे।